गंगजी ने तीसरे दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला

गंगजी ने तीसरे दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मियाजाकी (जापान), 21 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने यहां डनलप फिनिक्स ओपन के तीसरे दौर में बैक नाइन में शानदार वापसी करते हुए इवन पार 71 का कार्ड खेला।

गंगजी ने इस तरह 71, 72 और 71 के कार्ड से 54 होल में एक ओवर का स्कोर बना लिया है जिससे वह संयुक्त 49वें स्थान पर चल रहे हैं। यह उनका जापान में 2020 में दूसरा टूर्नामेंट है।

जापान में इस साल कोविड-19 महामारी के कारण अब तक करीब 20 प्रतियोगितायें स्थगित हो चुकी हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द