गेफेनी और इलिंगवर्थ भारत . आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर

गेफेनी और इलिंगवर्थ भारत . आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 04:48 PM IST

दुबई, तीन मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के क्रिस गेफेनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे ।

इंग्लैंड के माइकल गाफ तीसरे अंपायर और जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रैफरी होंगे ।

इलिंगवर्थ रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए के मैच में भी अंपायर थे । गेफेनी को 25 फरवरी को रावलपिंडी में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच में अंपायरिंग करनी थी लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया ।

लाहौर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और आस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल मैदानी अंपायर होंगे जबकि जोएल विल्सन तीसरे अंपायर और रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द