सांता कैटरीना वालफुरवा (इटली), छह दिसंबर (एपी) इटली में रविवार को भारी बर्फबारी के कारण दूसरा पुरूष जायंट स्लालोम पुरूष विश्व कप एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया जिससे अब यह सोमवार से शुरू होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने इसकी जानकारी दी। उसने कहा, ‘‘आज की रेस में खिलाड़ियों की सुरक्षा की गांरटी नहीं ली जा सकती। ’’
महासंघ ने कहा कि सोमवार को जायंस स्लालोम (स्कींग स्पर्धा) रेस का समय समान रहेगा।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर