गिल उंगली में चोट के कारण चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे |

गिल उंगली में चोट के कारण चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे

गिल उंगली में चोट के कारण चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे

गिल उंगली में चोट के कारण चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे
Modified Date: February 5, 2024 / 11:26 am IST
Published Date: February 5, 2024 11:26 am IST

विशाखापत्तनम, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण सोमवार को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।

इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रन बनाये थे। वह इस पारी में भारत के शीर्ष स्कोरर थे। उन्हें यह चोट शनिवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय शुभमन गिल की दायें हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। वह आज (सोमवार) मैदान पर नहीं उतरेंगे।’’

स्लिप क्षेत्ररक्षण में भारतीय टीम के अहम सदस्य, गिल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चार कैच लिए थे।

उनकी गैरमौजूदगी में सरफराज खान चौथे दिन मैदान पर हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द

लेखक के बारे में