गिल क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल, चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे

गिल क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल, चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

चेन्नई, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय हाथ में चोट लगने के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि 21 वर्षीय गिल का एहतियात के तौर पर स्कैन कराया गया है। गिल मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 14 रन बनाये।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय गिल के बायें हाथ पर गेंद लगी थी। उन्हें एहतियात के तौर पर स्कैन कराने के लिये ले जाया गया। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘बीसीसीआई का चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। वह आज क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे। ’’

इस युवा बल्लेबाज ने भारत की आस्ट्रेलिया में एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 29 और 50 रन बनाये थे।

भाषा पंत

पंत