गोवा एफसी गोवा ने फारवर्ड देवेंद्र मुरगांवकर से करार किया

गोवा एफसी गोवा ने फारवर्ड देवेंद्र मुरगांवकर से करार किया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने गुरूवार को फारवर्ड देवेंद्र मुरगांवकर से अनुबंध करने की घोषणा की।

विज्ञप्ति के अनुसार गोवा का 21 साल का खिलाड़ी सलगांवकर से गोवा एफसी से जुड़ रहा है, हालांकि क्लबों ने ‘ट्रांसफर’ फीस का खुलासा नहीं किया है।

उन्होंने क्लब से तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।

मुरगांवकर ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये सपने के साकार होने जैसा है। मैं इस समय अपने सपने को जी रहा हूं। मैं यह मौका मिलने के लिये धन्य महसूस कर रहा हूं और इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत