मेस्सी और तेंदुलकर की जुगलबंदी ने वानखेड़े स्टेडियम के लिए एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ा

मेस्सी और तेंदुलकर की जुगलबंदी ने वानखेड़े स्टेडियम के लिए एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ा

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 07:53 PM IST

मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की एक साथ मेजबानी कर भारतीय खेल इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ दिया।

मेस्सी ने चार शहरों के अपने ‘जीओएटी’ भारत दौरे के तीसरे पड़ाव पर वानखेड़े में एक घंटा बिताया। उन्होंने युवा फुटबॉल खिलाड़ियों, महान क्रिकेटर तेंदुलकर, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और मनोरंजन जगत की हस्तियों से बातचीत की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य राज्य भर में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें विकसित करना है।

पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ ‘मेस्सी… मेस्सी’ के नारे लगाती रही।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता