भारत ने बैडमिंटन मिक्स्ड स्पर्धा में जीता सोना, 10 गोल्ड के साथ तीसरे पायदान पर भारत
भारत ने बैडमिंटन मिक्स्ड स्पर्धा में जीता सोना, 10 गोल्ड के साथ तीसरे पायदान पर भारत
गोल्ड कोस्ट। भारतीय बैडमिंटन स्टर सायना नेहवाल की अगुवाई में भारत ने 21 वें काॅमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन 10वां गोल्ड अपने नाम किया। बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया।
देखें –
कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए सुहाना बना सोमवार, बैडमिंटन टीम ने दिलाया देश को दसवां गोल्ड. भारतीय शटलरों ने मलेशिया की मजबूत टीम को शानदार अंदाज में हराया#GC2018 pic.twitter.com/n0plx6q0eK
— IBC24 (@IBC24News) April 9, 2018
इससे पहले भारत के लिए सुबह जीतू राय ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया था। भारतीय खेमे के बैडमिंटन के टीम वर्ग में जीते गए इस स्वर्ण के बाद भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है। जिसमें 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्राॅज मेडल शामिल है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



