पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की इस खिलाड़ी की कप्तानी पर लगे बैन को हटाने की मांग, कही ये बात…

Greg Chappell demanded the removal of the ban : आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने मंगलवार को कहा कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Greg Chappell

सिडनी : Greg Chappell demanded the removal of the ban : आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने मंगलवार को कहा कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध खत्म कर देना चाहिये क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज में आस्ट्रेलिया का सफल कप्तान बनने की क्षमता है।

यह भी पढ़े : NABARD में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें पात्रता शर्तें और भर्ती नियम 

गेंद से छेड़खानी मामले के कारण लगाया था बैन

Greg Chappell demanded the removal of the ban :  दक्षिण अफ्रीका में 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के कारण वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को प्रतिबंध झेलना पड़ा है। वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया । स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई और दो साल के लिये कप्तानी पर प्रतिबंध लगा दिया गया जबकि वॉर्नर पर कप्तानी के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाया गया ।

यह भी पढ़े : You Tube Top 10: हनुमान चालीसा यूट्यूब के टॉप-10 गीतों में नंबर वन, पूरी दुनिया में अब तक इतने अरब लोगों ने देखा 

चैपल ने कहा वार्नर भुगत चुके हैं सजा

Greg Chappell demanded the removal of the ban :  चैपल ने कहा,‘‘ जो कुछ हुआ, उसमें उनकी मुख्य भूमिका थी, लेकिन सिर्फ उसी की भूमिका नहीं थी। पता नहीं उसके साथ अलग व्यवहार क्यों किया गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वो अपनी सजा भुगत चुके है। अगर उन्हें मौका दिया जाये तो वह अच्छे कप्तान बन सकते है। उन पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिये।’’

यह भी पढ़े : अब शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, सरकार ने तैयार किया यह प्लान 

Greg Chappell demanded the removal of the ban :  पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी कहा कि जब स्मिथ को दोबारा कप्तानी दी जा सकती है तो वॉर्नर पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है। पिछले महीने टेस्ट कप्तान ने भी वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें