Greg Chappell
सिडनी : Greg Chappell demanded the removal of the ban : आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने मंगलवार को कहा कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध खत्म कर देना चाहिये क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज में आस्ट्रेलिया का सफल कप्तान बनने की क्षमता है।
Greg Chappell demanded the removal of the ban : दक्षिण अफ्रीका में 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के कारण वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को प्रतिबंध झेलना पड़ा है। वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया । स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई और दो साल के लिये कप्तानी पर प्रतिबंध लगा दिया गया जबकि वॉर्नर पर कप्तानी के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाया गया ।
Greg Chappell demanded the removal of the ban : चैपल ने कहा,‘‘ जो कुछ हुआ, उसमें उनकी मुख्य भूमिका थी, लेकिन सिर्फ उसी की भूमिका नहीं थी। पता नहीं उसके साथ अलग व्यवहार क्यों किया गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वो अपनी सजा भुगत चुके है। अगर उन्हें मौका दिया जाये तो वह अच्छे कप्तान बन सकते है। उन पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिये।’’
Greg Chappell demanded the removal of the ban : पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी कहा कि जब स्मिथ को दोबारा कप्तानी दी जा सकती है तो वॉर्नर पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है। पिछले महीने टेस्ट कप्तान ने भी वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की थी।