राजकोट, आठ फरवरी (भाषा) कप्तान चिंतन गजा (48 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां शुरुआती दिन सौराष्ट्र की पहली पारी को 216 रन पर समेट दिया।
गुजरात ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिये। अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल (नाबाद 11) और युवा आर्या देसाई (नाबाद 10) ने अपनी पारी के पांच ओवर के खेल में सौराष्ट्र को सफलता हासिल करने का मौका नहीं दिया।
चिराग जानी (148 गेंद में 69 रन) और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (38 गेंद में 26 रन) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। सिद्धार्थ देसाई (35 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पुजारा के आउट होने के बाद टीम की लय गड़बड़ा गयी।
जानी ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ने के बाद गाजा का पहला शिकार बने।
अर्पित वसावड़ा (79 गेंद में 39 रन) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ जारी रहा।
बायें हाथ के स्पिनर जयमीत पटेल ने प्रेरक मांकड़ (शून्य) और समर गज्जर (चार) को आउट कर मैच पर गुजरात की पकड़ मजबूत कर दी।
गाजा ने धर्मेंद सिंह जडेजा (22), कप्तान जयदेव उनादकाट (14) और युवराज सिंह डोडिया (शून्य) को चलता किया तो वही रवि बिश्नोई (चार रन पर एक विकेट) ने हितेन कानबी (एक) को आउट कर सौराष्ट्र की पारी समेट दी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता