दा नांग (वियतनाम), सात मार्च (भाषा) गुंतास कौर संधू यहां एलीट महिला एमेच्योर एशिया-पैसिफिक चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं।
नौवीं कक्षा की छात्रा गुंतास ने पिछले महीने दो फरवरी को अपना 14वां जन्मदिन मनाया था। वह 2018 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही है। उन्होंने पहले दो दौर में 73 और 71 का स्कोर बनाया और संयुक्त 39वें स्थान पर रहकर कट में जगह बनाई।
गुंतास के अलावा मन्नत बराड़ (67-76) और सानवी सोमू (72-74) भी कट हासिल करने में सफल रही।
प्रतियोगिता में भाग ले रही तीन अन्य भारतीय खिलाड़ी हीना कांग (76-73), ज़ारा आनंद (76-74) और काशिका मिश्रा (78-79) कट से चूक गई।
भाषा
पंत नमिता
नमिता