हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए, शकहीर ग्रां प्री से बाहर

हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए, शकहीर ग्रां प्री से बाहर

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

शकहीर (बहरीन), एक दिसंबर (एपी) मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ वन टीम ने कहा है कि सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और इस सप्ताहांत होने वाली शकहीर ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

टीम ने बयान जारी किया है कि पिछले हफ्ते तीन बार हैमिल्टन का परीक्षण किया गया और हर बार नतीजा नेगेटिव आया था।

टीम ने कहा, ‘‘लेकिन सोमवार सुबह जब वह उठे तो उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे थे और साथ ही बताया गया कि बहरीन में आने से पहले उनके संपर्क में आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।’’

बयान के कहा गया, ‘‘लुईस ने इसके बाद परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया। दोबारा परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई।’’

हैमिल्टन को अब बहरीन के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार पृथकवास से गुजरना होगा।

बहरीन के शकहीर में रविवार को होने वाली रेस के बाद सत्र की आखिरी रेस अबु धाबी में होगी।

एपी सुधीर

सुधीर