Hardik Pandya Dating: नताशा से अलग होने के बाद अब जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की तस्वीरें
Hardik Pandya dating Jasmin Walia?: नताशा से अलग होने के बाद अब जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या?
Hardik Pandya dating Jasmin Walia?
नई दिल्ली: Hardik Pandya dating Jasmin Walia? टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और ब्रिटीश सिंगर जैसमनी वालिया के बीच डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, हाल ही में हार्दिक ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को से तलाक की घोषणा की थी। जिसके एक महीने बाद अब सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही है कि हार्दिक ब्रिटीश सिंगर जैसमनी वालिया को डेट कर रहे हैं।
Hardik Pandya dating Jasmin Walia? खबरें यह भी हैं कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन एकसाथ ग्रीस में छुट्टी मना रहे हैं। इस बात का फैंस ने अंदाजा इससे लगाया कि हार्दिक और जैसमिन ने एक ही पूल की लोकेशन के फोटो व वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें बैकग्राउंड में खूबसूरत नजारा दिख रहा है। हालांकि, इन दोनों की तस्वीरें एक जगह की हैं, लेकिन हार्दिक और जैस्मिन को एक साथ एक ही तस्वीर में नहीं देखा गया है।
अटकलें तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें ग्रीस के एक ही जगह पर हार्दिक और जैस्मीन की पूल साइड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई। बता दें जैस्मीन इन तस्वीरों में नीली बिकनी पहने बेहद ही हॉट पोज देती नजर आईं, जबकि हार्दिक पुल साइड पर पोज देते नजर आए। लुक की बात करें तो जैस्मीन ने बिकिनी के साथ चौड़ी स्ट्रॉ हैट और ओवरसाइज सनग्लासेस पहना है। कुछ ही समय बाद, हार्दिक ने उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह क्रीम रंग की पैंट, एक पैटर्न वाली शर्ट और चश्मा लगाए नजर आए। दोनों की पोस्ट में मिलते-जुलते बैकग्राउंड ने प्रशंसकों के बीच खलबली मचा दी है।
आपको ता दें कि बता दें नताशा स्टेनकोविक पिछले महीने अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में अपने घर लौट गई थीं। नताशा और हार्दिक, जिन्होंने 31 मई, 2020 को हिंदू और ईसाई दोनों परंपराओं से शादी रचाई थी। हालांकि, मई में उनके अलग होने की अफवाहें तब ज्यादा सामने आने लगीं, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘पांड्या’ उपनाम हटा दिया था। जुलाई में एक बयान के साथ कपल ने अपने अलगाव की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि अलग होने का उनका निर्णय आपसी सहमति से और उनके परिवार के साथ लिया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



