हरिंदर पाल संधू पहले दौर में जीते

हरिंदर पाल संधू पहले दौर में जीते

हरिंदर पाल संधू पहले दौर में जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 19, 2022 8:49 pm IST

चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) भारत के हरिंदर पाल संधू ने सोमवार को यहां शुरू हुए एचसीएल-एसआरएफआई इंडियन टूर चेन्नई चरण स्क्वाश टूर्नामेंट में पुरूष एकल के पहले दौर में हमवतन नवनीत प्रभु को पराजित किया।

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले संधू ने प्रभु पर 11-2, 7-11, 11-8, 11-8 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

रवि दीक्षित को हालांकि नाईजीरिया के एडेगोके ओनाओपेमिपो से हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में