हरमेहर और संजना को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत

हरमेहर और संजना को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) हरमेहर सिंह लाली और संजना सूद की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चांगवोन में चल रही विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में बुधवार को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

हरमेहर और संजना ने फाइनल तक की अपनी राह में शूट ऑफ में 26-24 से जीत दर्ज की। खिताबी मुकाबले में हालांकि भारतीय जोड़ी एंड्रिया गैलार्डिनी और सारा बोंगिनी की इतालवी जोड़ी से 38-43 से हार गईं।

हरमेहर और संजना ने क्वालिफिकेशन में 150 में से 140 अंक बनाए और वह बेंजामिन केलर और जेसी ग्रिफिन की अमेरिकी जोड़ी के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद शूटऑफ का सहारा लिया गया । इटली की टीम क्वालिफिकेशन में 141 अंक बनाकर शीर्ष पर रही थी।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सरताज सिंह तिवाना ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन आखिर में वह चौथे स्थान पर रहे और इस तरह से पदक से चूक गए।

इस स्पर्धा में भाग ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में शिवम डबास 15वें, परीक्षित सिंह बरार 20वें, रामन्या तोमर 27वें, हर्ष सिंगला 41वें और वेदांत वाघमारे 45वें स्थान पर रहे।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में पायल खत्री (578 अंक) फाइनल में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय रही, लेकिन आखिर में उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

अन्य भारतीयों में सिमरनप्रीत कौर बराड़ (574) 15वें, नाम्या कपूर (571) 20वें, दिव्यांशी (571) 21वें, मेघना सादुला (570) 22वें और तेजस्विनी (563) 29वें स्थान पर रहीं।

चीन ने चौथे दिन दो और स्वर्ण पदक जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत ने चैंपियनशिप में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता