गुवाहाटी, 26 नवंबर (भाषा) ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाकर दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत और श्रृंखला में क्लीन स्वीप के करीब पहुंचा दिया।
भारत ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 90 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 459 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
चाय के विश्राम के समय साई सुदर्शन 14 रन और रविंद्र जडेजा 23 रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हार्मर ने 23 रन देकर चार विकेट लिए हैं।
भारत ने सुबह दो विकेट पर 27 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई जिसके बाद हार्मर ने अपने टर्न और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने पहले सत्र में नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव (05), ध्रुव जुरेल (02) और कप्तान ऋषभ पंत (13) को पवेलियन की राह दिखाई।
बारसापारा की पिच हाल के समय में उपलब्ध कराई गई सर्वश्रेष्ठ भारतीय पिचों में से एक थी, जिसमें उचित तकनीक और अभ्यास से बल्लेबाज रन बनाने में सक्षम थे। इस पिच पर अपनी लेंथ को जानने वाले तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और चालाक स्पिनरों ने दबदबा बनाया।
कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने के बाद हार्मर ने मौजूदा मैच में सात विकेट ले लिए हैं और कुछ और विकेट लेने की उम्मीद है।
सुदर्शन ने अभी तक 138 गेंद का सामना किया है लेकिन भाग्य भी उनके साथ था क्योंकि वह तीन बार स्पष्ट आउट होने से बचे। इनमें चौथे दिन हार्मर की गेंद पर पगबाधा आउट होने से बचना भी शामिल है।
उन्होंने पांचवें दिन सुबह मार्को यानसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया था लेकिन यह नोबॉल निकल गई। इसके अलावा स्लिप में भी उनका कैच छूटा।
हार्मर ने आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कुलदीप के डिफेंस में सेंध लगाई और फिर इसी ओवर में जुरेल को भी पवेलियन की राह दिखाई। जुरेल ने पहली स्लिप में खड़े एडेन मार्क्रम को कैच का अभ्यास कराया।
पंत ने केशव महाराज पर छक्का लगाया लेकिन हार्मर की उछाल लेती एक गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई स्लिप में मार्क्रम के सुरक्षित हाथों में चली गई। यह मार्क्रम का मैच में सातवां कैच था जो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
भाषा
पंत
पंत