हरियाणा ने कबड्डी में स्वीप किया, जम्मू-कश्मीर शानदार प्रदर्शन से शीर्ष तीन में

हरियाणा ने कबड्डी में स्वीप किया, जम्मू-कश्मीर शानदार प्रदर्शन से शीर्ष तीन में

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 09:39 PM IST

दीव, 23 मई (भाषा) हरियाणा ने शुक्रवार को यहां खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ (केआईबीजी) के पांचवें दिन कबड्डी में क्लीन स्वीप करते हुए पुरुष और महिला खिताब अपने नाम किए जबकि जम्मू-कश्मीर ने पैनकाक सिलाट में पांच स्वर्ण पदक से तालिका में शीर्ष तीन में जगह बनाई।

तमिलनाडु ने वॉलीबॉल कोर्ट में दो खिताब जीते जबकि मध्य प्रदेश ने भी पैनकाक सिलाट में दो जीत से स्वर्ण पदक खाता खोला।

शुक्रवार को 12 पैनकाक सिलाट फाइनल हुए जिसके साथ पदक तालिका में बड़े बदलाव देखने को मिले।

जम्मू-कश्मीर और नगालैंड को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। जम्मू-कश्मीर ने बृहस्पतिवार को जीते गए स्वर्ण पदकों में चार स्वर्ण पदक और जोड़े जबकि नगालैंड ने दो स्वर्ण पदक जीते।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ने भी पैनकाक सिलाट में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

हरियाणा ने इस महीने खेलो इंडिया युवा खेलो की उपलब्धि की तरह यहां भी पुरुष और महिला कबड्डी फाइनल में स्वर्ण पदक जीते।

महाराष्ट्र को दोनों वर्गों में कांस्य पदक मिला।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द