श्रीलंका की पाकिस्तान पर जितने चमके हसरंगा और शनाका

श्रीलंका की पाकिस्तान पर जितने चमके हसरंगा और शनाका

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:30 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:30 AM IST

दांबुला (श्रीलंका), 12 जनवरी (एपी) कप्तान दासुन शनाका की आतिशी पारी और स्पिनर वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने तीसरे औरअंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 14 रन से हराकर घरेलू मैदान पर जीत के 14 साल के सूखे को समाप्त करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

बारिश से प्रभावित मैच में शनाका ने नौ गेंदों में 34 रन बनाने में पांच छक्के जड़े, जिससे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद निर्धारित 12 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने केवल 12 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाजों मथीशा पथिराना (34 रन देकर दो विकेट) और ईशान मलिंगा (27 रन देकर एक विकेट) ने आखिर में दो किफायती ओवर फेंके जबकि हसरंगा ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाई।

श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 2012 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली जीत है।

पाकिस्तान ने पहला टी20 मैच छह विकेट से जीता था, जिसके बाद दांबुला में दूसरा मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था।

एपी पंत

पंत