आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिये हेटमायेर पर जुर्माना

आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिये हेटमायेर पर जुर्माना

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 11:35 AM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 11:35 AM IST

चेन्नई, 25 मई ( भाषा ) राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायेर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।

सनराइजर्स ने शुक्रवार को 36 रन से जीत दर्ज की ।

आयोजकों ने इसकी जानकारी नहीं दी कि हेटमायेर पर जुर्माना क्यो लगाया गया लेकिन यह आउट होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया को लेकर हो सकता है । अभिषेक शर्मा ने 14वें ओवर में उन्हें बोल्ड किया तो हेटमायेर ने निराशा में स्टम्प पर मारने की कोशिश की ।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायेर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ हेटमायेर ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2 . 2 के तहत लेवल एक का अपराध किया है । उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है । लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’

भाषा

मोना

मोना