ऊंची कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने अमेरिकी आउटडोर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

ऊंची कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने अमेरिकी आउटडोर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारत के ऊंची कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने अमेरिका के मैनहेटन में बिग 12 आउटडोर ट्रैक एवं फील्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे तेजस्विन ने शनिवार को 2.28 मीटर के प्रयास के साथ प्रतियोगिता का यूनिवसिटी की ओर से रिकॉर्ड बनाया।

यह भारतीय खिलाड़ी का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है लेकिन वह अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कुछ सेंटीमीटर पीछे रहे। उन्होंने 2018 में 2.29 मीटर के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

ओकलोहामा यूनिवर्सिटी के वर्नन टर्नर ने 2.25 मीटर के साथ रजत जबकि टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के जेकन होगन ने 2.11 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।

यह प्रतियोगिता में तेजस्विन का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।

उन्होंने 2019 में भी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में यह प्रतियोगिता नहीं हो सकी।

बाइस साल का यह खिलाड़ी 2017 से अमेरिका में है जब वह छात्रवृत्ति पर एमबीए कोर्स करने के लिए कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी से जुड़े थे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द