हुआ हिन, 11 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर हनी बैसोया ने दूसरे दौर में 10 अंडर पार 62 का शानदार स्कोर करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीरीज थाईलैंड के शीर्ष 10 में जगह बनाई।
बैसोया ने पहले दौर में 73 का स्कोर बनाया था और इस तरह से उनका कुल स्कोर नौ अंडर पार है जिससे वह शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। यह भारतीय खिलाड़ी अभी शीर्ष पर काबिज अमेरिका के डॉज केमर (64-66) से पांच शॉट पीछे है।
भारतीय खिलाड़ियों में हालांकि एस चिक्कारंगप्पा अब भी सबसे आगे हैं। उन्होंने दूसरे दौर में भी 67 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 10 अंडर पार है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में वीर अहलावत (70-68), गगनजीत भुल्लर (69-69), करणदीप कोचर (69-69) और ज्योति रंधावा (70-69) कट में जगह बनाने में सफल रहे।
खालिन जोशी (76-67), कार्तिक शर्मा (67-77), एसएसपी चौरसिया (74-71), जीव मिल्खा सिंह (73-72), विराज मडप्पा (75-74) और राशिद खान (78-73) कट में जगह नहीं बना पाए।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल मुक्केबाजी विश्व भारत चार
2 hours agoखबर खेल मुक्केबाजी विश्व भारत तीन
2 hours ago