हुड्डा के धमाकेदार प्रदर्शन से तेलुगु टाइटंस ने यू मुंबा को हराया

हुड्डा के धमाकेदार प्रदर्शन से तेलुगु टाइटंस ने यू मुंबा को हराया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 10:22 PM IST

विशाखापत्तनम, 10 सितंबर (भाषा) भरत हुड्डा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगु टाइटंस ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा को 45-37 से हरा दिया।

हुड्डा ने 13 अंक के साथ टीम की अगुआई की जबकि चेतन साहू (छह अंक) और कप्तान विजय मलिक (पांच अंक) ने भी दमदार प्रदर्शन किया जिससे टाइटंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

घरेलू टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

टाइटंस की टीम मध्यांत तक 27-11 से आगे थी। यू मुंबा ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन यह हार से बचने के लिए नाकाफी था।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता