सातवीं बार ओलंपिक खेलेगी हंगरी की तलवारबाज ऐडा मोहम्मद

सातवीं बार ओलंपिक खेलेगी हंगरी की तलवारबाज ऐडा मोहम्मद

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

बुडापेस्ट, 29 जून ( एपी ) उम्र के चार दशक पार कर चुकी हंगरी की तलवारबाज ऐडा मोहम्मद सातवीं बार ओलंपिक खेलों में भाग लेगी और उनसे पहले सिर्फ 13 महिला खिलाड़ी यह कारनामा कर सकीं हैं ।

बुडापेस्ट में जन्मी ऐडा के पिता सीरिया से और मां हंगरी से है । उन्होंने तोक्यो ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा के फॉइल वर्ग में क्वालीफाइ्र किया है ।

वह पहली बार 1996 के अटलांटा ओलंपिक में खेली थी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी भी उतनी ही नर्वस हूं और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेकरार भी ।’’

वह फिलहाल अपने खेल में विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर है ।वह विश्व चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फॉइल में एक रजत और छह कांस्य जीत चुकी है । यूरोपीय चैम्पियनशिप में टीम वर्ग का स्वर्ण जीता है लेकिन ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी ।

हंगरी की ओर से वह सबसे ज्यादा बार ओलंपिक खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द