मंजेरी, नौ अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग की पूर्व चैंपियन हैदराबाद एफसी ने रविवार को यहां पायनाड स्टेडियम में ग्रुप बी के मुकाबले में आइजोल एफसी को 2-1 से हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।
हैदराबाद एफसी की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जोएल जोसेफ चैनीज ने 17वें मिनट में पहला गोल किया। ब्राजील के मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 50वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर हैदराबाद को 2-0 से बढ़त दिला दी।
आइजोल एफसी के लिए एकमात्र गोल वैन वेरास ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किया।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द