हैदराबाद एफसी ने अनुज कुमार और निखिल प्रभु का अनुबंध बढ़ाया

हैदराबाद एफसी ने अनुज कुमार और निखिल प्रभु का अनुबंध बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

हैदराबाद, 30 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र से पहले अपने दो युवा खिलाड़ियों अनुज कुमार और निखिल प्रभु के अनुबंध को बढ़ा दिया।

इन दोनों खिलाड़ियों का अनुबंध 2022-23 सत्र तक बढ़ाया गया है।

हैदराबाद ने हाल में युवा लालवमपुइया (20 वर्ष) और स्वीडन फर्नाडिस (20) को अपनी टीम से जोड़ा था। उसने निखिल (19) और अनुज (22) का अनुबंध बढ़ाकर फिर से युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है।

अनुज आईएसएल में पिछले साल हैदराबाद एफसी की टीम का हिस्सा थे। डिफेंडर निखिल भी पिछले सत्र में क्लब से जुड़े थे। वह मुंबई की अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता