हैदराबाद एफसी ने हितेश शर्मा का अनुबंध बढ़ाया

हैदराबाद एफसी ने हितेश शर्मा का अनुबंध बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

हैदराबाद, 10 मार्च (भाषा) युवा मिडफील्डर हितेश शर्मा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब हैदराबाद एफसी के साथ अपना अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा लिया है। क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हितेश ने इस मौके पर कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करके मैं खुश हूं और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्लब में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन और सर्वश्रेष्ठ कोच हैं और उम्मीद करता हूं कि आगामी वर्षों में भी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा।’’

जनवरी 2020 में हैदराबाद एफसी से जुड़े 23 साल के हितेश ने मौजूदा लीग अभियान के दौरान टीम को शीर्ष चार में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भाषा सुधीर पंत

पंत