हैदराबाद एफसी ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया

हैदराबाद एफसी ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया

हैदराबाद एफसी ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया
Modified Date: February 14, 2023 / 10:12 pm IST
Published Date: February 14, 2023 10:12 pm IST

हैदराबाद, 14 फरवरी (भाषा) मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

हैदराबाद एफसी की तरफ से महत्वपूर्ण गोल नाइजीरियाई स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने 86वें मिनट में किया।

इस जीत से हैदराबाद एफसी ने अपना दूसरा स्थान पक्का करके सीधे सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हैदराबाद एफसी के 18 मैचों में 12 जीत, तीन ड्रा और तीन हार से 39 अंक हो गए हैं।

 ⁠

वहीं इस हार के बाद एटीके मोहन बागान का चौथा स्थान खतरे में पड़ गया है। उसके 18 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और छह हार से 28 अंक हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में