भूल गया था कि लार का इस्तेमाल कर सकता हूं लेकिन अब से ऐसा करूंगा: भुवनेश्वर |

भूल गया था कि लार का इस्तेमाल कर सकता हूं लेकिन अब से ऐसा करूंगा: भुवनेश्वर

भूल गया था कि लार का इस्तेमाल कर सकता हूं लेकिन अब से ऐसा करूंगा: भुवनेश्वर

भूल गया था कि लार का इस्तेमाल कर सकता हूं लेकिन अब से ऐसा करूंगा: भुवनेश्वर
Modified Date: April 17, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: April 17, 2025 10:07 pm IST

बेंगलुरू, 17 अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि वह नए नियमों के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना भूल गए हैं और उन्होंने शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में इसकी भरपाई करने का वादा किया।

भुवनेश्वर ने कहा कि लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटने के बावजूद वह गेंद को चमकाने के लिये इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं । कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है । कल के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं ।’’

भाषा नमिता

नमिता

लेखक के बारे में