‘मैंने आशीष नेहरा से मांगी थी नौकरी, लेकिन उन्होंने कर दी ना’, दिग्गज क्रिकेटर के खुलासे ने गर्म किया चर्चा का बाजार

Yuvraj Singh Statement : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आशीष नेहरा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 08:40 PM IST

Yuvraj Singh Statement

नई दिल्ली: Yuvraj Singh Statement : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आशीष नेहरा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। युवराज द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद से ही हर तरफ चर्चा हो रही है। युवराज सिंह ने दावा किया है कि, उन्हें गुजारिश के बावजूद आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस में कोई रोल नहीं मिला। युवराज सिंह ने बताया कि, उन्होंने गुजरात टाइटंस के हेड कोच और अपने खास दोस्त आशीष नेहरा से टीम में नौकरी के लिए पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव ने कहा अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ‘श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास’ की प्रथम बैठक संपन्न 

युवराज सिंह ने कही ये बात

Yuvraj Singh Statement :  एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह कहते हैं, ‘मैंने आशीष नेहरा से नौकरी मांगी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया इसलिए, देखते हैं कि मुझे और कहां जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन फिलहाल मुझे संतुलन बनाना होगा। देखते हैं कि मुझे क्या अवसर मिलते हैं, लेकिन अभी मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं। एक बार जब वो स्कूल जाना शुरू कर देंगे तो मेरे पास ज्यादा वक्त होगा। इसलिए मैं कोचिंग चुन सकता हूं। मुझे युवाओं के साथ काम करना पसंद है, खासकर मेरे राज्य के लड़कों के साथ और मुझे लगता है कि मेंटरिंग एक ऐसी चीज है जिसे मैं करना पसंद करूंगा और निश्चित रूप से आईपीएल टीमों में से एक का हिस्सा बनना चाहता हूं, मैं निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहा हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp