आई लीग क्वालीफायर : जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड

आई लीग क्वालीफायर : जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड को पूरा भरोसा है कि पहले दो मैचों में सीखे गये सबक का फायदा उसे बुधवार को यहां आई लीग फुटबॉल क्वालीफायर में अहमदाबाद की एआरए एफसी से होने वाली भिड़ंत में मिलेगा।

बेंगलुरू ने हीरो आई लीग क्वालीफायर में एक मैच जीता है और एक गंवाया है और टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान सुरक्षित रखना चाहेगी।

एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड के मुख्य कोच रिचर्ड हुड ने कहा, ‘‘पहले मैचों में अंक गंवाने के बाद बेंगलुरू यूनाईटेड का प्रत्येक खिलाड़ी और स्टाफ जानता है कि हम अब एक भी अंक नहीं गंवा सकते। हमें पता है कि टूर्नामेंट के अंतिम दो मैचों में हमें किस तरह का प्रदर्शन और जज्बा दिखाने की जरूरत है। ’’

वहीं एआरए एफसी का मानना है कि स्थानीय मजबूत क्लब मोहम्मडन एससी से मिली 1-4 की हार उनके लिये काफी सबक देने वाली रही।

उन्होंने कहा, ‘‘वह बड़ी हार थी, निश्चित रूप से यह आंखे खोलने वाली रही। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी पिछले मैच को भूल जायें और खुद पर भरोसा रखें। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर