ICC ODI Latest Ranking
मुंबई: भारत में जारी विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव सामने आया है। मंगलवार को जारी ताजा वनडे रैकिंग में भारत के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज का ताज छीन गया है। वही अब उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज नंबर-1 वनडे बॉलर बन गए हैं। सिराज गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 723 रेटिंग अंक हैं। महाराज के 726 अंक हैं। महाराज ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं जबकि सिराज ने 12 शिकार किए। साउथ अफ्रीका को गुरुवार (16 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ना है।
भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह (687) चार स्थान की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर आ गए हैं। स्पिनर कुलदीप यादव (695 अंक) को एक स्थान का घाटा झेलना पड़ा और पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा (695 अंक) तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। जम्पा (22 शिकार) इस वक्त वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी (650 अंक) पांचवें नंबर से लुढ़कर नौवें पर पहुंच गए। वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के फायदा के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 760 अंक हैं। रोहित टूर्नामेंट में 502 रन जोड़ चुके हैं।
The crown passes to a new 𝕄𝕒𝕙𝕒𝕣𝕒𝕛 👑
Presenting your latest No.1 ODI Bowler in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings 👏#CWC23 | Details ➡️ https://t.co/b9Akos0tjz pic.twitter.com/h7V4wbomUe
— ICC (@ICC) November 14, 2023