Publish Date - May 13, 2025 / 10:02 AM IST,
Updated On - May 13, 2025 / 10:02 AM IST
ICC WTC Final 2025 | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: ICC WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी जबकि स्टीव स्मिथ उप-कप्तान के रूप में भूमिका निभाएंगे।
ICC WTC Final 2025: टीम में तीन बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। ये तीनों खिलाड़ी चोट के चलते हालिया टेस्ट सीरीज से बाहर थे। खासतौर पर कैमरन ग्रीन, जो पीठ की सर्जरी के कारण लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
ICC WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में 2023 में भारत को हराकर जीती गई WTC ट्रॉफी का बचाव करेगा। पिछली बार यह ऐतिहासिक फाइनल लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया था जबकि इस बार मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होगा।