जोन्स आज खेल रहे होते तो टी20 क्रिकेट में उनकी बहुत मांग होती : तेंदुलकर

जोन्स आज खेल रहे होते तो टी20 क्रिकेट में उनकी बहुत मांग होती : तेंदुलकर

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) सचिन तेंदुलकर को इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर डीन जोन्स टी20 क्रिकेट के जमाने में खेल रहे होते तो बल्लेबाजों में उनकी सबसे अधिक मांग होती।

आस्ट्रेलिया के 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का गुरुवार को मुंबई के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह इंडियन प्रीमियर लीग की कमेंट्री के सिलसिले में भारत में थे।

तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के 1991-92 दौरे को भी याद किया और कहा जब वह युवा थे तब उन्हें जोन्स को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद था। उनका मानना है कि जोन्स की बेपरवाह बल्लेबाजी को देखते हुए वह टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते।

तेंदुलकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर सबसे लोकप्रिय टी20 खिलाड़ी होते। इसमें कोई संदेह नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह नीलामी में होते तो डीनो (जोन्स) की सबसे अधिक मांग होती। वह शानदार स्ट्रोक प्लेयर थे। विकेटों के बीच दौड़ में उनका कोई सानी नहीं था और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे। उनमें वह सब चीजें थी जो टी20 में चाहिए होती हैं। ’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘वह वनडे के इतने अच्छे खिलाड़ी थे कि वह टी20 क्रिकेट में आसानी से सामंजस्य बिठा लेते। क्रिकेट के प्रारूप गतिशील हैं और लेकिन वह जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते और टी20 में शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होते। ’’

तेंदुलकर ने याद किया कि कैसे अस्सी के दशक में में जोन्स तेज गेंदबाजों पर हावी हो जाते थे जबकि आक्रामक बल्लेबाजी का जमाना नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अस्सी के दशक और नब्बे के दशक के शुरू में जो भी क्रिकेट खेली और वह अपने समय से आगे के खिलाड़ी थे। वह तेज गेंदबाजों पर हावी हो जाते थे और यह अस्सी के दशक की बात है। ’’

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द