आईजीपी3: शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नजरें होंगी पुरूष त्रिकूद और महिला थ्रो स्पर्धाओं पर

आईजीपी3: शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नजरें होंगी पुरूष त्रिकूद और महिला थ्रो स्पर्धाओं पर

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भुवनेश्वर, 20 मई (भाषा) देश के शीर्ष एथलीट इस समय विदेशों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में शनिवार को यहां होने वाली इंडियन ग्रां प्री 3 (आईजीपी3) में पुरूष त्रिकूद और महिला थ्रो स्पर्धायें ही आकर्षण का केंद्र होंगी।

महिला थ्रो स्पर्धाओं में आभा खटुआ और मनप्रीत कौर (गोला फेंक), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक) और सरिता रमित सिंह (तार गोला फेंक) शीर्ष स्थान के लिये चुनौती पेश करेंगी।

त्रिकूद स्पर्धा में काफी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा सकती है जिसमें एल्डहोस पॉल, अब्दुल्ला अबूबाकर, कार्तिक उन्नीकृष्णन और गॉली वेनिस्टर देवासाहायम एक दूसरे को चुनौती देंगे।

कलिंग स्टेडियम में घरेलू दर्शकों की दिलचस्पी स्थानीय धावक सरबनी नंदा और अमया मलिक के क्रमश: महिला और पुरूष 200 मीटर रेस में शिरकत करने में होगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर