स्पेनिश पैरा बैडमिंटन में तरूण ने स्वर्ण और कदम ने रजत पदक जीता

स्पेनिश पैरा बैडमिंटन में तरूण ने स्वर्ण और कदम ने रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 06:42 PM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 06:42 PM IST

विटोरिया (स्पेन), 21 अप्रैल (भाषा) भारत के तरूण ने यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के एसएल4 वर्ग में हमवतन सुकांत कदम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

तरूण ने फाइनल में कदम को 21-13, 16-21, 21-16 से मात दी।

सेमीफाइनल में कदम ने विश्व चैम्पियन सुहास यथिराज को पराजित किया था।

एसएल3 वर्ग में कुमार नीतेश, मनोज सरकार और जगदेश दिली ने भारत के क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

एसएच 6 वर्ग में सिवाराजन सोलाईमलाई ने कांस्य और नित्या स्रे ने रजत पदक हासिल किया।

दीप रंजन और मनोज ने पुरुषों के एसएल3 और एसएल4 डबल्स वर्ग में रजत जबकि उमेश विक्रम और सूर्यकांत ने कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता मोना

मोना