महिला जूनियर स्कीट स्पर्धा में मानसी ने स्वर्ण और यशस्वी ने रजत पदक जीता

महिला जूनियर स्कीट स्पर्धा में मानसी ने स्वर्ण और यशस्वी ने रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 06:58 PM IST

शिमकेंट (कजाखस्तान), 21 अगस्त (भाषा) भारतीय निशानेबाज मानसी रघुवंशी ने बृहस्पतिवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिला जूनियर स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि हमवतन यशस्वी राठौर ने रजत पदक जीता।

जूनियर पुरुष स्कीट फाइनल में भारत के हरमेहर सिंह लाली ने 53 अंक से रजत पदक जीता जबकि ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने 43 अंक से कांस्य पदक प्राप्त किया।

कजाखस्तान के आर्टयोम सेडेलनिकोव ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

मानसी फाइनल में 53 अंक बनाकर चैंपियन बनीं जबकि यशस्वी ने 52 अंक बनाकर कजाखस्तान की लिडिया बशारोवा (40) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में भाग ले रही अन्य भारतीय निशानेबाज अग्रिमा कंवर (15) फाइनल में छठे और अंतिम स्थान पर रहीं।

मानसी ने पांच दौर में कुल 106 अंक से दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि बशारोवा ने 112 अंक से क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया।

यशस्वी 102 अंक से क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहीं और अग्रिमा ने भी 101 अंक से कट हासिल किया।

इससे पहले ईशान सिंह लिब्रा (116), हरमेहर सिंह लाली (115) और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (110) ने क्रमशः पहले, तीसरे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पुरुष जूनियर स्कीट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ईशान फाइनल में 14 अंक से छठे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता मोना

मोना