IND vs AUS 4th T20
Live IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हराया था।
India vs Australia 2nd T20 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें भारत ने फिर से आस्ट्रेलिया को हरा दिया है, आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में विरोधी टीम 191 रन ही बना सकी ।
इसके पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया था। रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
Live IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हराया था।
ग्वालियर-
ग्वालियर 2 गुटों में हुआ गैंगवार
गैंगवार के दौरान चली गोलियां
मेन बाजार मयूर मार्केट में हुआ गैंगवार
1 युवक के सिर में लगी गोली
गोली लगने से युवक हुआ घायल
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
पुरानी विवाद को लेकर चली गोलियां
दोनों पक्षों पर कई मामले है दर्ज
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
थाटीपुर थाना क्षेत्र की घटना
पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में NIA की कई राज्यों में छापेमारी...
गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल को लेकर मध्यप्रदेश के देवास जिले में NIA की रेड...
NIA ने आपत्तिजनक उपकरण और दस्तावेज़ जब्त किए...
NIA को छापेमारी में संदिग्धों के पाकिस्तान स्थित आकाओं के साथ संबंधों का भी मिला सुराख...
तलाशी लेने वाले संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल थे....
यह छापेमारी मध्य प्रदेश के देवास जिले, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में संदिग्धों के परिसरों पर की गई...
14 जुलाई 2022 को बिहार के पटना जिले में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद NIA ने दर्ज की थी FIR...
श्योपुर-
उर्वरक खाद बेचने वाली 4 दुकानें की गई सील
अधिक रेट पर खाद बेचने की शिकायत पर कार्रवाई
दाम बढ़ाकर यूरिया और डीएपी की बेच रहे थे खाद
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई
कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
MRP से ज्यादा कीमत पर बेचने की मिली थी शिकायत
ढोढर गांव की घटना
जशपुर- 2 अधिकारी को किया निलंबन
लेयोस तिर्की और जेम्स मिंज सस्पेंड
कलेक्टर रवि मित्तल ने की कार्रवाई
पशु चिकित्सा अधिकारी है जेम्स मिंज
लोक निर्माण विभाग के उपअभियंता है लेयोस
मतदान दिवस के दिन की थी लापरवाही
मतदाताओं के साथ की थी गाली-गलौज
जांच के बाद जिला कलेक्टर की कार्रवाई
डिंडोरी- सरकारी राशन की हेराफेरी करने का मामला
विक्रेता अध्यक्ष और सचिव के ख़िलाफ़ किया FIR दर्ज
स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हो रही थी संचालित
करीब 9 लाख रुपए का राशन गड़बड़ी करने का आरोप
स्टाक कम पाए जाने पर खाद्य विभाग ने लिया एक्शन
करंजिया थाना क्षेत्र की बुंदेला राशन दुकान का मामला
नारायणपुर- सर्चिंग के दौरान 1 नक्सली गिरफ्तार
टेकानार झोरी के जंगल से किया गया गिरफ्तार
नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है नक्सली
मौके से तीर धनुष और नक्सली बैनर पोस्टर बरामद
2022 में झारा गांव में 3 ट्रकों के आगजनि में था शामिल
ITBP जिला पुलिस बल और DIG की संयुक्त कार्रवाई
धनोरा थाना क्षेत्र का मामला
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और BRS,दोनों में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया और KCR ने यहां निज़ामशाही को ही आगे बढ़ाया। कांग्रेस और BRS, दोनों ही परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक है। कांग्रेस के पास बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले में कमीशन खाने का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड है। तेलंगाना के CM केसीआर भी स्वीकार करते हैं कि उनके विधायक 30% कमीशन लेते हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के भी अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में जमानत पर घूम रहे हैं और KCR के परिवार के लोगों पर भी भ्रष्टाचार के अनेक मामलों की जांच चल रही है।"
दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट पार्टी है जिसने प्रदेश को लूटा..."
जम्मू-कश्मीर: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... बड़ी बात ये है कि उस हमले के बाद कोई बड़ा हमला नहीं हुआ। हम उम्मीद करते हैं कि 26/11 जैसा हमला इस देश को दोबारा न देखना पड़े।"
Raipur: सीजी पीएससी ने 2024 सत्र की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। छग लोक सेवा आयोग ने 242 पदों की भर्तियों के लिए यह अधिसूचना जारी की है। IBC24 ने इसकी संभावना पहले ही जता दी थी। अधिसूचना के मुताबिक़ 11 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसी तरह 1 से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
तेलंगाना: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''तेलंगाना में भी हमें 'मिनी व्यापमं' की शिकायत मिली थी... यदि हमारी सरकार बनेगी तो निष्पक्षता से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियम बनाए जाएंगे। हम वादा करते हैं कि इसमें कोई अनियमितता नहीं होगी..."
उत्तरकाशी: सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "... हमें उम्मीद है कि अगले दो दिन बाद से यानी 28 नवंबर से इसकी ड्रिलिंग शुरू होगी। यह एक लंबी प्रक्रिया है... हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य है... हम एक ड्रिफ्ट टनल भी बनाना चाहते हैं, डिजाइन बना लिया गया है और मंजूरी दे दी गई है... हम इन विभिन्न पक्षों पर काम कर रहे हैं... बड़कोट की ओर से ड्रिलिंग करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है..."
जशपुर- धान से भरा हुआ ट्रैक्टर तार के चपेट में आया
विद्युत प्रवाहित होने की वजह से धान में लगी आग
आग लगने से लाखों रुपए का धान जलकर खाक
किसान अपने खेत से खलियान ले जा रहे थे धान
दमकल टीम मौके पर पहुंचर आग बुझाने में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलाईटांगर की घटना
कोरबा-
कैशियर ने महिला से की 35 हजार की ठगी
खाते में पैसा जमा करने बैंक आई थी महिला
बैंक कैशियर ने खाते में नहीं किया रुपए जमा
सील साइन कर दे दिए पीड़ित महिला को रसीद
खाता में पैसा नहीं आने के बाद किया शिकायत
पुलिस ने कैशियर पंचू राम कुर्रे को किया गिरफ्तार
कैशियर पंचू राम कुर्रे यूनियन बैंक में है पदस्थ
कई लोगों को ठगे जाने की बात आ रही है सामने
चैतमा चौकी पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट पार्टी है जिसने प्रदेश को लूटा..."
#WATCH दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट… pic.twitter.com/5RDb0YY4jf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।" pic.twitter.com/632QcsyXHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे(तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं। KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल में भागना पड़ा था, KCR को भी भागना पड़ा है। इसका एक कारण भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार एटाला राजेंदर हैं और दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है..."
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे(तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं। KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल… pic.twitter.com/7nVzXdIY6t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
पेरिस ओलंपिक के लिए मैं अब तैयारी शुरू करूंगा। मैं तैयारी के लिए बाहर जाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि अपने देश का झंड़ा फिर से ऊंचा करें...: ओंलपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पानीपत
#WATCH पेरिस ओलंपिक के लिए मैं अब तैयारी शुरू करूंगा। मैं तैयारी के लिए बाहर जाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि अपने देश का झंड़ा फिर से ऊंचा करें...: ओंलपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पानीपत pic.twitter.com/RVnEZ147du
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज इम्फाल में मणिपुरी भाषा (मेइतेई मायेक लिपि) में भारत के संविधान का डिग्लोट संस्करण जारी किया।
#WATCH मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज इम्फाल में मणिपुरी भाषा (मेइतेई मायेक लिपि) में भारत के संविधान का डिग्लोट संस्करण जारी किया। pic.twitter.com/RW9EMEgHhw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
जो बेकार की बातें बोलता है, जिसके पास कोई तथ्य नहीं है, कोई सच नहीं है उसपर हम टीका टिप्पणी नहीं करते। इस बात का कोई मतलब है क्या...: बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव
#WATCH जो बेकार की बातें बोलता है, जिसके पास कोई तथ्य नहीं है, कोई सच नहीं है उसपर हम टीका टिप्पणी नहीं करते। इस बात का कोई मतलब है क्या...: बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव https://t.co/L0KnEOCpGL pic.twitter.com/2neiQK0bxr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास सुरक्षा कड़ी की गई है।
#WATCH विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास सुरक्षा कड़ी की गई है। pic.twitter.com/c2EzwlRXzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
निज़ामाबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आते हैं, बिरयानी खाते हैं, पान खाते हैं। अच्छा है, वे हमारे मेहमान हैं, हमारा खाना और मेहमान नवाजी टेस्ट करके जाएं... पूरा गांधी परिवार कभी भी तेलंगाना के लोगों के साथ नहीं था। जब भी तेलंगाना के लोगों को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने तेलंगाना को धोखे ही दिए हैं... वे(राहुल गांधी) ये सब भूलकर सिर्फ KCR पर आरोप लगाना चाहते हैं। तेलंगाना की आवाम इसे पसंद नहीं कर रही है... उन्होंने हमारा साथ कभी नहीं दिया है।"
#WATCH निज़ामाबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आते हैं, बिरयानी खाते हैं, पान खाते हैं। अच्छा है, वे हमारे मेहमान हैं, हमारा खाना और मेहमान नवाजी टेस्ट करके जाएं... पूरा गांधी परिवार कभी भी तेलंगाना के लोगों के साथ नहीं था। जब भी तेलंगाना के लोगों… pic.twitter.com/QRyrKRIa85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''...कमलेश जी(कमलेश डी. पटेल) ने जो काम मानवता के लिए किया है, वो वाकई अद्भुत है। उनके इस योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला है। और इन दिनों पद्म पुरस्कारों की परंपरा हमने ऐसी बनाई है कि पुरस्कार स्वयं ही सम्मानित हो जाते हैं।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''...कमलेश जी(कमलेश डी. पटेल) ने जो काम मानवता के लिए किया है, वो वाकई अद्भुत है। उनके इस योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला है। और इन… pic.twitter.com/Cxbggp5uma
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कान्हा शांति वनम को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल कहा जा रहा है। जब इस हॉल में 1 लाख लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे तो जो ऊर्जा यहां पैदा होगी उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस कान्हा शांति वनम में जिस संस्कृति को हम जी रहे हैं वो हजारों वर्षों के सतत प्रवाह से निरंतर समृद्ध हुई है। इसमें हमारे संतों और तपस्वियों की समृद्ध परंपरा का, समृद्ध विरासत का और अथक एकनिष्ट प्रयासों का प्रतिबिंब है। कान्हा शांति वनम इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। आज आपके प्रयासों से 160 से ज्यादा देशों के लोग सहज मार्ग पद्धति से योग को अपनाए हुए हैं। जो सच्चा साधक है उसे आप पूरी निष्ठा से योग और ध्यान से परिचित करवाते हैं। ये मानवता की बहुत बड़ी सेवा है। हर ध्यान, हर घर ध्यान, हर दिल ध्यान ये आपका संकल्प भारत ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति की सेवा कर रहा है।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कान्हा शांति वनम को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल कहा जा रहा है। जब इस हॉल में 1 लाख लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे तो जो ऊर्जा यहां पैदा होगी उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस… pic.twitter.com/xNlXCsQhvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा का जारी करेगा नोटिफिकेशन
आज शाम से पहले जारी हो जाएगा नोटिफिकेशन
हर साल संविधान दिवस पर जारी होता है नोटिफिकेशन
पिछले साल की तुलना में ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती
पिछले साल 211 पद के लिए जारी हुआ था नोटिफिकेशन
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021 के परिणामों के विस्तृत अंक आए सामने
निर्धारित पद से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों का किया है चयन
290 पदों के लिए 1046 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए
आयोग ने मुख्य भाग 248 पदों के लिए 794 और प्रावधिक भाग के 42 पद के लिए 252 अभ्यर्थियों का हुआ है चयन
17 से 22 जुलाई 2023 के बीच हुई थी परीक्षा
शनिवार शाम जारी किया था परिणाम
अब चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मुझे बहुत पीड़ा होती थी जब मैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के पीछे 'मेड इन चाइना' देखता था, दिवाली पर इसी तरह के खिलौने देखता था... ये दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को प्रेरित किया है, उनका अभिनंदन।"
#WATCH पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मुझे बहुत पीड़ा होती थी जब मैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के पीछे 'मेड इन चाइना' देखता था, दिवाली पर इसी तरह के खिलौने देखता था... ये दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को प्रेरित किया है, उनका अभिनंदन।" https://t.co/cB5d1eDDFr pic.twitter.com/P5J1rb73X6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
एमपी कांग्रेस में 230 प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग शुरू
12 बजे से शुरू हुई पहली शिफ्ट की ट्रेनिंग
पहली पाली में 12 बजे से रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर–चंबल संभाग की ट्रेनिंग शुरू
दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों की होगी ट्रेनिंग
प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट की भी होगी ट्रेनिंग
पीएम ने कहा कि अभी शादियों का मौसम भी शुरू हो चुका है। कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। शादियों से जुड़ी खरीदारी में भी आप सभी भारत में बने उत्पादों को ही महत्व दें। साथ ही इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश जाकर शादी करने का नया ही वातावरण बनता जा रहा है। क्या ये जरूरी है? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा।
गुजरात: राजकोट रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना।
#WATCH गुजरात: राजकोट रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना। pic.twitter.com/cbHYOzb0DX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय ये देखने लगे हैं कि उसमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं लिखा है। इतना ही नहीं, ऑनलाइन सामान खरीदते समय अब लोग कंट्री ऑफ ऑरिजन भी देखना नहीं भूलते हैं।
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, "26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।"
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, "26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।" pic.twitter.com/SmGKwKJpOz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद, तेलंगाना में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
#WATCH | BJP National President JP Nadda, Telangana BJP president G Kishan Reddy, Madhya Pradesh minister and BJP leader Narottam Mishra along with party workers listen to PM Modi's Mann Ki Baat program in Hyderabad, Telangana pic.twitter.com/Euspk0nGcW
— ANI (@ANI) November 26, 2023
नई दिल्ली :India vs Australia 2nd T20 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें भारत ने फिर से आस्ट्रेलिया को हरा दिया है, आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में विरोधी टीम 191 रन ही बना सकी।
IND vs AUS 2nd T20I Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया के ओपनरों ने दूसरे टी20 में धमाकेदार शुरआत की है। टीम इंडिया ने चार ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
Today News Live Update 26 November: रायपुर : सीजी पीएससी ने 2024 सत्र की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। छग लोक सेवा आयोग ने 242 पदों की भर्तियों के लिए यह अधिसूचना जारी की है। IBC24 ने इसकी संभावना पहले ही जता दी थी। अधिसूचना के मुताबिक़ 11 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसी तरह 1 से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जारी विज्ञापन के अनुसार सबसे अधिक सहकारी निरीक्षक के 44 पद, नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली गई है।
Today News Live Update 26 November: नई दिल्ली: मुंबई में 2008 को हुए आतंकी हमले की 15वीं बरसी आज है। देशभर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़े नेताओं ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस हमले में मारें गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कभी इस दिन को नहीं भूल सकता है। हम, सभी इस दर्द से उबर पाए इसके पीछे भारत का सामर्थ्य है।
Today News Live Update 26 November: तेलंगाना। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर है जहां उन्होंने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।”
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।” pic.twitter.com/632QcsyXHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
Today News Live Update 26 November: नई दिल्ली। Mann Ki Baat : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात का 107वां एपिसोड का संबोधन कर रहे हैं। आकाशवाणी पर मन की बात का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित होता है। वहीं, आज दिव्यांगजन भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे हैं।
Live IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हराया था।
India vs Australia 2nd T20 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें भारत ने फिर से आस्ट्रेलिया को हरा दिया है, आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में विरोधी टीम 191 रन ही बना सकी ।
इसके पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया था। रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
Live IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हराया था।
ग्वालियर-
ग्वालियर 2 गुटों में हुआ गैंगवार
गैंगवार के दौरान चली गोलियां
मेन बाजार मयूर मार्केट में हुआ गैंगवार
1 युवक के सिर में लगी गोली
गोली लगने से युवक हुआ घायल
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
पुरानी विवाद को लेकर चली गोलियां
दोनों पक्षों पर कई मामले है दर्ज
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
थाटीपुर थाना क्षेत्र की घटना
पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में NIA की कई राज्यों में छापेमारी...
गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल को लेकर मध्यप्रदेश के देवास जिले में NIA की रेड...
NIA ने आपत्तिजनक उपकरण और दस्तावेज़ जब्त किए...
NIA को छापेमारी में संदिग्धों के पाकिस्तान स्थित आकाओं के साथ संबंधों का भी मिला सुराख...
तलाशी लेने वाले संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल थे....
यह छापेमारी मध्य प्रदेश के देवास जिले, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में संदिग्धों के परिसरों पर की गई...
14 जुलाई 2022 को बिहार के पटना जिले में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद NIA ने दर्ज की थी FIR...
श्योपुर-
उर्वरक खाद बेचने वाली 4 दुकानें की गई सील
अधिक रेट पर खाद बेचने की शिकायत पर कार्रवाई
दाम बढ़ाकर यूरिया और डीएपी की बेच रहे थे खाद
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई
कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
MRP से ज्यादा कीमत पर बेचने की मिली थी शिकायत
ढोढर गांव की घटना
जशपुर- 2 अधिकारी को किया निलंबन
लेयोस तिर्की और जेम्स मिंज सस्पेंड
कलेक्टर रवि मित्तल ने की कार्रवाई
पशु चिकित्सा अधिकारी है जेम्स मिंज
लोक निर्माण विभाग के उपअभियंता है लेयोस
मतदान दिवस के दिन की थी लापरवाही
मतदाताओं के साथ की थी गाली-गलौज
जांच के बाद जिला कलेक्टर की कार्रवाई
डिंडोरी- सरकारी राशन की हेराफेरी करने का मामला
विक्रेता अध्यक्ष और सचिव के ख़िलाफ़ किया FIR दर्ज
स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हो रही थी संचालित
करीब 9 लाख रुपए का राशन गड़बड़ी करने का आरोप
स्टाक कम पाए जाने पर खाद्य विभाग ने लिया एक्शन
करंजिया थाना क्षेत्र की बुंदेला राशन दुकान का मामला
नारायणपुर- सर्चिंग के दौरान 1 नक्सली गिरफ्तार
टेकानार झोरी के जंगल से किया गया गिरफ्तार
नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है नक्सली
मौके से तीर धनुष और नक्सली बैनर पोस्टर बरामद
2022 में झारा गांव में 3 ट्रकों के आगजनि में था शामिल
ITBP जिला पुलिस बल और DIG की संयुक्त कार्रवाई
धनोरा थाना क्षेत्र का मामला
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और BRS,दोनों में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया और KCR ने यहां निज़ामशाही को ही आगे बढ़ाया। कांग्रेस और BRS, दोनों ही परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक है। कांग्रेस के पास बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले में कमीशन खाने का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड है। तेलंगाना के CM केसीआर भी स्वीकार करते हैं कि उनके विधायक 30% कमीशन लेते हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के भी अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में जमानत पर घूम रहे हैं और KCR के परिवार के लोगों पर भी भ्रष्टाचार के अनेक मामलों की जांच चल रही है।"
दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट पार्टी है जिसने प्रदेश को लूटा..."
जम्मू-कश्मीर: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... बड़ी बात ये है कि उस हमले के बाद कोई बड़ा हमला नहीं हुआ। हम उम्मीद करते हैं कि 26/11 जैसा हमला इस देश को दोबारा न देखना पड़े।"
Raipur: सीजी पीएससी ने 2024 सत्र की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। छग लोक सेवा आयोग ने 242 पदों की भर्तियों के लिए यह अधिसूचना जारी की है। IBC24 ने इसकी संभावना पहले ही जता दी थी। अधिसूचना के मुताबिक़ 11 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसी तरह 1 से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
तेलंगाना: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''तेलंगाना में भी हमें 'मिनी व्यापमं' की शिकायत मिली थी... यदि हमारी सरकार बनेगी तो निष्पक्षता से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियम बनाए जाएंगे। हम वादा करते हैं कि इसमें कोई अनियमितता नहीं होगी..."
उत्तरकाशी: सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "... हमें उम्मीद है कि अगले दो दिन बाद से यानी 28 नवंबर से इसकी ड्रिलिंग शुरू होगी। यह एक लंबी प्रक्रिया है... हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य है... हम एक ड्रिफ्ट टनल भी बनाना चाहते हैं, डिजाइन बना लिया गया है और मंजूरी दे दी गई है... हम इन विभिन्न पक्षों पर काम कर रहे हैं... बड़कोट की ओर से ड्रिलिंग करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है..."
जशपुर- धान से भरा हुआ ट्रैक्टर तार के चपेट में आया
विद्युत प्रवाहित होने की वजह से धान में लगी आग
आग लगने से लाखों रुपए का धान जलकर खाक
किसान अपने खेत से खलियान ले जा रहे थे धान
दमकल टीम मौके पर पहुंचर आग बुझाने में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलाईटांगर की घटना
कोरबा-
कैशियर ने महिला से की 35 हजार की ठगी
खाते में पैसा जमा करने बैंक आई थी महिला
बैंक कैशियर ने खाते में नहीं किया रुपए जमा
सील साइन कर दे दिए पीड़ित महिला को रसीद
खाता में पैसा नहीं आने के बाद किया शिकायत
पुलिस ने कैशियर पंचू राम कुर्रे को किया गिरफ्तार
कैशियर पंचू राम कुर्रे यूनियन बैंक में है पदस्थ
कई लोगों को ठगे जाने की बात आ रही है सामने
चैतमा चौकी पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट पार्टी है जिसने प्रदेश को लूटा..."
#WATCH दिल्ली: विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाना हुआ। तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार वातावरण है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। एक ओर वो भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा। दूसरी ओर वो भ्रष्ट… pic.twitter.com/5RDb0YY4jf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती। BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।" pic.twitter.com/632QcsyXHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे(तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं। KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल में भागना पड़ा था, KCR को भी भागना पड़ा है। इसका एक कारण भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार एटाला राजेंदर हैं और दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है..."
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे(तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं। KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल… pic.twitter.com/7nVzXdIY6t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
पेरिस ओलंपिक के लिए मैं अब तैयारी शुरू करूंगा। मैं तैयारी के लिए बाहर जाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि अपने देश का झंड़ा फिर से ऊंचा करें...: ओंलपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पानीपत
#WATCH पेरिस ओलंपिक के लिए मैं अब तैयारी शुरू करूंगा। मैं तैयारी के लिए बाहर जाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि अपने देश का झंड़ा फिर से ऊंचा करें...: ओंलपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पानीपत pic.twitter.com/RVnEZ147du
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज इम्फाल में मणिपुरी भाषा (मेइतेई मायेक लिपि) में भारत के संविधान का डिग्लोट संस्करण जारी किया।
#WATCH मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज इम्फाल में मणिपुरी भाषा (मेइतेई मायेक लिपि) में भारत के संविधान का डिग्लोट संस्करण जारी किया। pic.twitter.com/RW9EMEgHhw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
जो बेकार की बातें बोलता है, जिसके पास कोई तथ्य नहीं है, कोई सच नहीं है उसपर हम टीका टिप्पणी नहीं करते। इस बात का कोई मतलब है क्या...: बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव
#WATCH जो बेकार की बातें बोलता है, जिसके पास कोई तथ्य नहीं है, कोई सच नहीं है उसपर हम टीका टिप्पणी नहीं करते। इस बात का कोई मतलब है क्या...: बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव https://t.co/L0KnEOCpGL pic.twitter.com/2neiQK0bxr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास सुरक्षा कड़ी की गई है।
#WATCH विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास सुरक्षा कड़ी की गई है। pic.twitter.com/c2EzwlRXzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
निज़ामाबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आते हैं, बिरयानी खाते हैं, पान खाते हैं। अच्छा है, वे हमारे मेहमान हैं, हमारा खाना और मेहमान नवाजी टेस्ट करके जाएं... पूरा गांधी परिवार कभी भी तेलंगाना के लोगों के साथ नहीं था। जब भी तेलंगाना के लोगों को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने तेलंगाना को धोखे ही दिए हैं... वे(राहुल गांधी) ये सब भूलकर सिर्फ KCR पर आरोप लगाना चाहते हैं। तेलंगाना की आवाम इसे पसंद नहीं कर रही है... उन्होंने हमारा साथ कभी नहीं दिया है।"
#WATCH निज़ामाबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आते हैं, बिरयानी खाते हैं, पान खाते हैं। अच्छा है, वे हमारे मेहमान हैं, हमारा खाना और मेहमान नवाजी टेस्ट करके जाएं... पूरा गांधी परिवार कभी भी तेलंगाना के लोगों के साथ नहीं था। जब भी तेलंगाना के लोगों… pic.twitter.com/QRyrKRIa85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''...कमलेश जी(कमलेश डी. पटेल) ने जो काम मानवता के लिए किया है, वो वाकई अद्भुत है। उनके इस योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला है। और इन दिनों पद्म पुरस्कारों की परंपरा हमने ऐसी बनाई है कि पुरस्कार स्वयं ही सम्मानित हो जाते हैं।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''...कमलेश जी(कमलेश डी. पटेल) ने जो काम मानवता के लिए किया है, वो वाकई अद्भुत है। उनके इस योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला है। और इन… pic.twitter.com/Cxbggp5uma
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कान्हा शांति वनम को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल कहा जा रहा है। जब इस हॉल में 1 लाख लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे तो जो ऊर्जा यहां पैदा होगी उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस कान्हा शांति वनम में जिस संस्कृति को हम जी रहे हैं वो हजारों वर्षों के सतत प्रवाह से निरंतर समृद्ध हुई है। इसमें हमारे संतों और तपस्वियों की समृद्ध परंपरा का, समृद्ध विरासत का और अथक एकनिष्ट प्रयासों का प्रतिबिंब है। कान्हा शांति वनम इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। आज आपके प्रयासों से 160 से ज्यादा देशों के लोग सहज मार्ग पद्धति से योग को अपनाए हुए हैं। जो सच्चा साधक है उसे आप पूरी निष्ठा से योग और ध्यान से परिचित करवाते हैं। ये मानवता की बहुत बड़ी सेवा है। हर ध्यान, हर घर ध्यान, हर दिल ध्यान ये आपका संकल्प भारत ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति की सेवा कर रहा है।"
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कान्हा शांति वनम को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल कहा जा रहा है। जब इस हॉल में 1 लाख लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे तो जो ऊर्जा यहां पैदा होगी उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस… pic.twitter.com/xNlXCsQhvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा का जारी करेगा नोटिफिकेशन
आज शाम से पहले जारी हो जाएगा नोटिफिकेशन
हर साल संविधान दिवस पर जारी होता है नोटिफिकेशन
पिछले साल की तुलना में ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती
पिछले साल 211 पद के लिए जारी हुआ था नोटिफिकेशन
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021 के परिणामों के विस्तृत अंक आए सामने
निर्धारित पद से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों का किया है चयन
290 पदों के लिए 1046 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए
आयोग ने मुख्य भाग 248 पदों के लिए 794 और प्रावधिक भाग के 42 पद के लिए 252 अभ्यर्थियों का हुआ है चयन
17 से 22 जुलाई 2023 के बीच हुई थी परीक्षा
शनिवार शाम जारी किया था परिणाम
अब चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मुझे बहुत पीड़ा होती थी जब मैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के पीछे 'मेड इन चाइना' देखता था, दिवाली पर इसी तरह के खिलौने देखता था... ये दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को प्रेरित किया है, उनका अभिनंदन।"
#WATCH पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मुझे बहुत पीड़ा होती थी जब मैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के पीछे 'मेड इन चाइना' देखता था, दिवाली पर इसी तरह के खिलौने देखता था... ये दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को प्रेरित किया है, उनका अभिनंदन।" https://t.co/cB5d1eDDFr pic.twitter.com/P5J1rb73X6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
एमपी कांग्रेस में 230 प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग शुरू
12 बजे से शुरू हुई पहली शिफ्ट की ट्रेनिंग
पहली पाली में 12 बजे से रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर–चंबल संभाग की ट्रेनिंग शुरू
दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों की होगी ट्रेनिंग
प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट की भी होगी ट्रेनिंग
पीएम ने कहा कि अभी शादियों का मौसम भी शुरू हो चुका है। कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। शादियों से जुड़ी खरीदारी में भी आप सभी भारत में बने उत्पादों को ही महत्व दें। साथ ही इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश जाकर शादी करने का नया ही वातावरण बनता जा रहा है। क्या ये जरूरी है? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा।
गुजरात: राजकोट रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना।
#WATCH गुजरात: राजकोट रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना। pic.twitter.com/cbHYOzb0DX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय ये देखने लगे हैं कि उसमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं लिखा है। इतना ही नहीं, ऑनलाइन सामान खरीदते समय अब लोग कंट्री ऑफ ऑरिजन भी देखना नहीं भूलते हैं।
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, "26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।"
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, "26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।" pic.twitter.com/SmGKwKJpOz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद, तेलंगाना में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
#WATCH | BJP National President JP Nadda, Telangana BJP president G Kishan Reddy, Madhya Pradesh minister and BJP leader Narottam Mishra along with party workers listen to PM Modi's Mann Ki Baat program in Hyderabad, Telangana pic.twitter.com/Euspk0nGcW
— ANI (@ANI) November 26, 2023