IND vs NAM : जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसे नामीबिया के बल्लेबाज, टीम इंडिया को दिया 133 रन का लक्ष्य
ind-vs-nam-namibian-batsmen-caught-in-jadeja-ashwin-spin
दुबईः IND vs NAM टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने भारत को 133 रन का लक्ष्य़ दिया है। नामीबिया की टीम ने 8 विकेट को खोकर 132 रन बनाए।

Facebook



