IND vs NZ : टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, एक भी मैच नहीं खेलेंगे कप्तान, जानें वजह

IND vs NZ : टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका : IND vs NZ: Captain Kane Williamson decides not to play T20 series

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्लीः Kane Williamson not play T20 टी20 विश्वकप खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है। भारत और भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर यानी कल से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी वाली है। इसी बीच इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

Read more :  यूएफओ क्रैश होने के बाद मिली थी एलियंस की बॉडीज.. खुलासे के बाद मची खलबली

Kane Williamson not play T20 दरअसल,न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। भारत के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज पर फोक्स करने के लिए उन्होंने टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया है। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।

Read more :  रद्द किए गए 30000 से अधिक राशन कार्ड, अब इन उपभोक्ताओं को मुफ्त में नहीं मिलेगा गेहूं और चावल

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीन मैच जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. विलियमसन की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मैचों में 216 रन बनाए थे. फाइनल में बनाया गया 85 रन का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ था।

Read more : बेटी की शादी की टेंशन खत्म! इस स्कीम के तहत मिलेंगे 15 लाख रुपए, पढ़ाई के लिए भी कर सकते हैं खर्च

टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Read more :  कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में जाएंगे सलमान खान? सामने आई ये बड़ी अपडेट

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।