IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025 Updates, image source: ibc24
IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025 Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सीएम ट्वीट पर कहा कि मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान। ये जीत 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की है, शानदार,जबरदस्त,जिंदाबाद, भारत माता की जय।
वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत पर बधाई दी है। सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए लिखा….दमदार प्रदर्शन…शानदार जीत विश्व विजेता टीम इंडिया को #ChampionsTrophy2025final में भारत को गौरवान्वित करने की हार्दिक बधाई.. एक बार फिर हमारी क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया है… पूरा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आनंद, उत्साह और उल्लास के क्षण हैं… भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, प्रबंधन सहित सभी समर्पित साथियों को पुनः बधाई।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। शिवराज ने अपने निवास पर परिवार के साथ फाइनल मुकाबला देखा। जैसे ही भारत जीता खुशी से झूम उठे शिवराज सिंह। सोशल मीडिया X पर शिवराज ने लिखा……आज मन हर्षित है और हृदय आनंद से भरा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर हम सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। #ChampionsTrophy2025 के प्रारंभ से ही भारत ने अद्वितीय प्रदर्शन किया और अजेय रहते हुए फाइनल जीता। यह क्षण निश्चय ही बेहतर रणनीति, टीम भावना, खिलाड़ियों के कुशल प्रदर्शन और करोड़ों भारतीयों की प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ। इसके लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। जय हिंद!
बता दें कि भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, लोग सड़कों पर निकल कर खुशी में नाच रहे हैं।
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया है। चैंपियंस ट्रॉफी की इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई है। 2002, 2013 के बाद तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, शुभमन गिल 31 रन, विराट कोहली 1 रन, श्रेयस अय्यर 48 और अक्षर पटेल 29 रन, केएल राहुल 34, हार्दिक पांड्या 18 रन बनाए, रविंद्र जडेजा 9 बनाकर नाबाद रहे हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप जाधव ने दो देा विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट लिए हैं।
read more: IND vs NZ Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया