IND vs PAK Asia Cup Match: अगर नहीं हुआ भारत-पकिस्तान का मैच तो क्या होगा आगे?.. क्या इस मुकाबले के लिए है रिजर्व डे?

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 07:13 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 07:13 PM IST

IND vs PAK Reserve Day

कोलम्बो : पहले मुकाबले की तरफ भारत और पकिस्तान के बीच आज के दूसरे मुकाबले में भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। (IND vs PAK Asia Cup Match) भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए है। लेकिन इसके बाद हुई बारिश खबर लिखे जाने तक जारी था। दोनों ही देशो के अलाव पूरी दुनिया की नजर इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर है लेकिन लगातार हो रही बारिश से पहले मुकाबले की तरफ इस मैच के भी रद्द होने की आशंका बढ़ गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

क्रिकइंफो के मुताबिक़ प्लेयिंग कंडीशन के अनुसार अगर आज का मैच शुरु नहीं हो तो बिना कोई ओवर गँवाए मैच कल खेला जाएगा। हालांकि आज दूसरी पारी में कम से कम बीस ओवर का मैच संभव हुआ तो मुकाबला रिजर्व दे में नहीं जाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

बता दे कि भारत और पकिस्तान के बीच एशिया कप में यह दूसरा मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जा रहा है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके बाद दर्शको की नजर आज कोलम्बो में हो रहे दुसरे मुकाबले पर थी। पहले मैच में भी पाकिस्तान बल्लेबाजी नहीं कर पाया था तो वही आज भी पाकिस्तान की तरफ से 24.1 गेंद फेंके जा चुके है। पहले मैच के रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट हासिल हुए थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें