IND vs PAK Final, image source: bcci
IND vs PAK Final : एशिया कप के फाइनल मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मैच में भारत ने दो गेंद रहते हुए 147 रन का आंकड़ा पार कर दिया। पांच विकेट से भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की है।
India vs Pakistan Final, Asia Cup Match: भारत ने 2025 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया है। दुबई में खेले गए मैच में एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की शानदार जीत नजर आयी है। भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेलकर एक बार खुद को साबित किया है।
इसके पहले तिलक वर्मा ने 41 गेंद में अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। वह 21 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैमसन को अबरार अहमद ने आउट किया। 77 रनों पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया था।
सिर्फ 20 रनों पर भारत ने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। गिल को फहीम अशरफ ने आउट किया।
एशिया कप के खिताबी मैच में पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 84 रन था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और 62 रनों पर अंतराल पर सभी 10 पाक बल्लेबाजों को आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर्स ने 8 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 4, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 2 पाक बल्लेबाजों को आउट किया।
उप्र: यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज