Asia Cup 2022 : IND vs PAK Live Updates : रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, आखिरी ओवर में आया परिणाम
भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-चार के मुकाबले में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Facebook




