IND vs SL 1st OD Full Highlight
IND vs SL 1st OD Full Highlight: कोलम्बो: भारत और श्रीलंका के बीच आज कोलम्बो में खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टाई के परिणाम पर आकर ख़त्म हुआ। हालांकि एक वक़्त यह मैच भारत की झोली में था लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी रन से पहले आखिरी विकेट भी चटका लिया। दसवें विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आये अर्शदीप सिंह पहली ही गेंद पर अलांस्का के फिरकी का शिकार बने और भारत 230 रन पर ढेर हो गई।
WE HAVE A TIE IN COLOMBO 🙌
Two wickets in two balls for skipper Charith Asalanka as the match ends with scores level.
📝 #SLvIND: https://t.co/ZrezKLA1h4 pic.twitter.com/2FwMR5Q0gM
— ICC (@ICC) August 2, 2024
IND vs SL 1st OD Full Highlight: बात करें पूरे मुकाबले की तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशांका ने शानदार खेल दिखते हुए अर्धशतक जमाया। हालांकि दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। इस तरह श्रीलंका ने 50 ओवरों में 230 रन बनाये। भारत की ओर से अर्शदीप और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए वही सिराज, शिवम, कुलदीप और वशिंगटन सुन्दर के खाते में एक-एक विकेट आएं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। भारत का स्कोर जब 75 रन था तब गलत शॉट खेलकर शुभमन गिल वेलांगे का शिकार बने इसके बाद कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतर खेल दिखाया और 58 रन बनायें। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज निराश किया। वह सिर्फ 24 रन ही बना पाएं।