नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच गई है। रांची पहुंचने के बाद एमएस धोनी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अपने फॉर्म हाउस में डिनर के लिए बुलाया। उनके बुलावे पर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर उनके फॉर्म हाउस पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय खिलाड़ियों ने डिनर का आनंद उठाया।
ये भी पढ़ें:साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत दूसरे राउंड में, पीवी सिंधु पहले राउंड में बाहर
धोनी के फॉर्म हाउस में डिनर के साथ सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। वहीं एमएस धोनी ने इससे पहले भी टीम इंडिया जब भी रांची में वनडे मैच खेलने गई है, उस दौराम धोनी ने सभी खिलाड़ियों को लंच या डिनर पर आमंत्रित किया है।इस मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने खास तैयारी की है। संघ ने स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम धोनी रखने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:20 लाख रुपए तक की आमदनी अब टैक्स फ्री, ग्रेच्युटी पर टैक्स छूट सरकार ने दोगुना किया
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। पिछले दोनों मैचों में जीत के साथ भारतीय टीम काफी उत्साह में है। तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया रांची में जीत दर्ज करती है तो सीरीज में भारतीय टीम का कब्जा हो जाएगा।