तोक्यो, 18 नवंबर (भाषा) भारत के निशानेबाजों ने मंगलवार को यहां 25वें बधिर ओलंपिक में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।
धनुष श्रीकांत और माहित संधू की जोड़ी ने जियोन डेन और किम वूरिम की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। व्यक्तिगत वर्ग के पदक विजेताओं मोहम्मद मुर्तजा वानिया और कोमल मिलिंद वाघमारे ने कांस्य पदक के मुकाबले में वायलेटा लिकोवा और ओलेक्सांद्र कोस्तिक की यूकेन की जोड़ी को पछाड़ा।
स्वर्ण पदक के मुकाबले में घनुष और माहित ने अच्छी शुरुआती करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से मुकाबला 17-7 से जीत लिया।
धनुष का बधिर ओलंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है जबकि माहित ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी रजत पदक जीता था।
यूक्रेन की टीम में महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता वायलेटा लिकोवा की मौजूदगी में कांस्य पदक का मुकाबला कड़ा रहा।
चौथी सीरीज के बाद दोनों जोड़ियां 4-4 से बराबर थीं और छठी सीरीज के बाद यूक्रेन की जोड़ी 7-5 से आगे हो गई।
भारतीय जोड़ी ने इसके बाद स्कोर 7-7, 8-8 और 10-10 से बराबर कर दिया और फिर अंतिम चार में से दो राउंड जीते जबकि बाकी दो राउंड बराबर रहे जिससे मुर्तजा वानिया और कोमल ने 16-12 से जीत हासिल करके कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारतीय निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में तीन दिन में कुल नौ पदक जीते हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द