IND vs NZ 1st t20 Highlights: नागपुर में नजर आया अभिषेक का तूफ़ान.. पहले टी-20 में टीम इंडिया ने कीवियों को 48 रनों से रौंदा, देखें पूरा स्कोरकार्ड

Ads

India Beat New Zealand by 48 Runs in Nagpur: न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी और बड़े लक्ष्य के कारण भारत को जीत दर्ज करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 06:25 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 07:29 AM IST

India Beat New Zealand by 48 Runs in Nagpur || Image- ESPN Cricket

HIGHLIGHTS
  • अभिषेक शर्मा की 35 गेंदों में 84 रन की पारी
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया
  • पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 आगे

नागपुर: पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 35 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। (India Beat New Zealand by 48 Runs in Nagpur) भारत ने सात विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंद में नाबाद 44 रन की उपयोगी पारी खेली।

अभिषेक की बेखौफ बल्लेबाजी

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और अपनी पारी में आठ छक्के व पांच चौके लगाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 32 रन बनाए और अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 99 रन की साझेदारी की। हालांकि सूर्यकुमार पूरी तरह लय में नहीं दिखे, लेकिन अभिषेक की बेखौफ बल्लेबाजी से भारत की पारी को मजबूती मिली।

सभी  स्पिनरों पर आक्रमण

भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और संजू सैमसन (10) तथा ईशान किशन (8) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक ने पिच का पूरा फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाजों और स्पिनरों सभी पर आक्रमण किया। उन्होंने जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जैमीसन की गेंदों को आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा। (India Beat New Zealand by 48 Runs in Nagpur) अभिषेक अंततः ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक वह भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब

238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को दूसरी गेंद पर आउट किया, जबकि हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली और मार्क चैपमैन (39) के साथ अहम साझेदारी की, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 190 रन

वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने फिलिप्स का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। अंतिम ओवर में शिवम दूबे ने डेरिल मिचेल और क्रिस्टियन क्लार्क को लगातार गेंदों पर आउट किया। (India Beat New Zealand by 48 Runs in Nagpur) न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी और बड़े लक्ष्य के कारण भारत को जीत दर्ज करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई।

यहाँ Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: इस मैच में भारत की जीत के हीरो कौन रहे?

उत्तर: अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया पूरी तरह

प्रश्न 2: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कितना स्कोर बनाया था?

उत्तर: भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया

प्रश्न 3: इस जीत का श्रृंखला पर क्या असर पड़ा?

उत्तर: इस जीत से भारत पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया