India vs Pakistan Cricket Score: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत ने पाकिस्तान को फिर दिया करारा जवाब, टीम इंडिया ने 7 विकेट जीता मैच

India vs Pakistan Cricket Score: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत ने पाकिस्तान को फिर दिया करारा जवाब, टीम इंडिया ने 7 विकेट जीता मैच

India vs Pakistan Cricket Score: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत ने पाकिस्तान को फिर दिया करारा जवाब, टीम इंडिया ने 7 विकेट जीता मैच

India vs Pakistan Cricket Score | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 14, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: September 14, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
  • सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर भारत को दिलाई जीत
  • कुलदीप, अक्षर और वरुण की स्पिन तिकड़ी के सामने पाक बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे

नई दिल्ली: India vs Pakistan Cricket Score भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान सलमान अली का ये फैसला गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाने थे। जिसके बाद पाकिस्तान के 127 रन का सामना करने के लिए भारत ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया।

Read More: Gwalior Gangrape News: महिला चौकीदार के साथ गैंगरेप, फैक्ट्री में अकेली देख साथी चौकीदारों ने बनाया हवस का शिकार, फिर 23 दिन बाद…

India vs Pakistan Cricket Score भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उपकप्तान शुभमन गिल 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 और शिवम दूबे ने 7 गेंद में 10 रन बनाए।

 ⁠

Read More: Meerut Sex Racket News: : बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड…अंदर सजी थी जिस्म की मंडी, पुलिस ने 9 युवतियों सहित 13 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पहले ही बॉल पर हार्दिक पांड्या ने सईम अयूब का विकेट गिराया। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।

Read More: CG New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील! ADB मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर 

फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद में 11 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन नहीं बनाये होते तो पाकिस्तान 125 रन के पार भी नहीं पहुंचता। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।