Asia Cup Super 4 Schedule: टीम इंडिया ने किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई.. पाकिस्तान का मामला अटका, UAE से हर हाल में जीत जरूरी

आखिर चार में प्रवेश के लिए यूएई और पाक के बीच बुधवार को भिड़ंत होगी। इस मैच के विजेता का मुकाबला अगले रविवार को भारत के साथ होगा। फिलहाल ग्रुप में पाकिस्तान दूसरी सबसे मजबूत टीम है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, यूएई को हराकर वह अगले चरण में पहुंचेगी।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 08:49 AM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 09:46 AM IST

Asia Cup Super 4 Schedule || Image- ESPN Cricket file

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई
  • पाकिस्तान-यूएई में होगी करो या मरो की टक्कर
  • रविवार को फिर हो सकता है भारत-पाक मुकाबला

Asia Cup Super 4 Schedule: नई दिल्ली: दुबई और अबुधाबी के इंटरनेशनल स्टेडियम्स में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारत ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बदौलत टूर्नामेंट के अगले चरण यानी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से जबकि रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके साथ ही अंकतालिका में भारत 4 प्वाइंट्स और +4.793 के बेजोड़ नेट रन रेट के साथ ग्रुप ‘ए’ के शीर्ष पर है।

READ MORE: हैंडशेक मामला: पीसीबी की पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग, फाइनल जीतने पर क्या नकवी से ट्रॉफी लेगा भारत?

अगला मुकाबला ओमान के खिलाफ

भारत इस लीग चरण में अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को कमजोर टीम ओमान के खिलाफ खेलेगा। इस तरह से यह मैच औपचारिक होगा क्योंकि ओमान लगातार दो हार के साथ ही टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत के साथ अगले चरण में पाकिस्तान जायेगा या यूएई इसका फैसला दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम से तय होगा। सुपर-4 में एंट्री के लिए दोनों ही टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यह मुकाबला कल यानि बुधवार को खेला जाएगा।

रोचक मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को समेटा

Asia Cup Super 4 Schedule: टी-20 एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ पतुम निसंका द्वारा टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने की बदौलत श्रीलंका को एक रोचक मुक़ाबले में जीत मिली। हालांकि बीच में मैच फंस गया था और अगर हॉन्ग कॉन्ग ने ख़राब फ़ील्डिंग नहीं की होती तो संभव है कि मैच किसी और पलड़े में झुक सकता था। लेकिन अंत में वानिंदु हसरंगा के कुछ बड़े शॉट्स ने श्रीलंका को जीत की दहलीज़ पार करा दी।

निज़ाकत ख़ान के अर्धशतक और अंशुमन रथ की बदौलत श्रीलंका को 150 रनों का लक्ष्य मिला था और श्रीलंका को कुसल मेंडिस के रूप में शुरुआती झटका भी लगा। लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन श्रीलंका की पारी आहिस्ते-आहिस्ते आगे बढ़ रही थी। हालांकि 10वें ओवर में कामिल मिशारा को एजाज़ ख़ान ने पवेलियन लौटा दिया।

पहली पारी में हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से निजाकत खान ने 38 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली। इसी तरह अंशुमान रथ के 48 और जीशान अली के 23 रनों के बदौलत श्रीलंका के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी बेअसर नजर आई. दुष्मंता चमीरा ने 2 जबकि शनाका और हसरंगा को एक-एक विकेट हासिल किये।

READ ALSO: दहिया चमके, हरियाणा स्टीलर्सने गुजरात जायंट्स को 40-37 से हराया

रविवार को फिर भिड़ेंगे भारत-पाक!

Asia Cup Super 4 Schedule: आखिर चार में प्रवेश के लिए यूएई और पाक के बीच बुधवार को भिड़ंत होगी। इस मैच के विजेता का मुकाबला अगले रविवार को भारत के साथ होगा। फिलहाल ग्रुप में पाकिस्तान दूसरी सबसे मजबूत टीम है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, यूएई को हराकर वह अगले चरण में पहुंचेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को रविवार को फिर एक बार भारत-पाक के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

1. भारत ने सुपर-4 में कैसे क्वालीफाई किया?

भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराकर 4 अंक से सुपर-4 में जगह बनाई।

2. पाकिस्तान को अगले चरण में जाने के लिए क्या करना होगा?

पाकिस्तान को यूएई को हर हाल में हराना होगा तभी वह सुपर-4 में पहुंचेगा।

3. क्या भारत-पाक फिर से आमने-सामने होंगे?

अगर पाकिस्तान जीतता है, तो रविवार को भारत-पाक के बीच फिर मुकाबला होगा।