हांगझोउ, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला टीम बुधवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में अंतिम स्थान पर रहते हुए एशियाई खेलों की स्पोर्ट क्लाइंबिंग स्पीड रिले स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
शिवानी चरक, शिवप्रीत पन्नु और अनीषा वर्मा की भारतीय तिकड़ी ने छह टीम के क्वालीफाइंग दौर में 39.598 सेकेंड का समय लिया।
चीन 21.877 सेकेंड से शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और कजाखस्तान ने भी शीर्ष चार में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भाषा सुधीर
सुधीर